उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीएम योगी देंगे 100 करोड़ की सौगात, हेलीकॉप्टर सेवा का करेंगे शुभारंभ - पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आगरा को 100 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इस दौरान वह पूर्व पीएम के गांव बटेश्वर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 8:20 AM IST

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया.

आगरा: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आगरा आ रहे हैं. यहां सीएम पूर्व पीएम के बाह तहसील क्षेत्र में स्थित पैतृक गांव बटेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जयंती समारोह के दौरान सीएम आगरा को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. सीएम के आगरा आगमन और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार की शाम प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आगरा के बटेश्वर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

आगरा को करोड़ों की सौगाता.

अटल जी की मूर्ति का अनावरण
प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पूर्व पीएम अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर 2023 को सीएम योगी आदित्यनाथ बटेश्वर आ रहे हैं. सीएम योगी के आगमन और जनसभा की तैयारी में पुलिस और प्रशासन जुटा है. यहां सीएम अटलजी के जन्मदिन पर करीब 100 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केंद्र के भवन का लोकार्पण और अटल जी की मूर्ति का अनावरण शामिल है. इसके साथ ही सीएम योगी आगरा में आगरा व मथुरा के लिए हेलीपोर्ट सेवाओं का भी शुभारंभ भी करेंगे.

आगरा में सीएम योगी के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लेते मंत्री.

101 शिव मंदिर की श्रंृखला है
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव बटेश्वर है. यह गांव यमुना नदी के किनारे है. जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर यह बटेश्वर धाम में 101 शिव मंदिर की श्रंृखला है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सीएम योगी खुद उनकी अस्थियों को विर्सजित करने बटेश्वर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उस समय बटेश्वर के विकास को लेकर तमाम घोषणाएं भी की थीं.

अटल जंयती की तैयारियों का जायजा लेने बटेश्वर में मंत्री जयवीर सिंह.
बटेश्वर है ब्रज की काशीबाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि बटेश्वर गांव पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली है. इसके साथ ही बटेश्वर गांव को ब्रज की काशी की मान्यता है. यहां यमुना नदी के किनारे भदावर राजघराने द्वारा बनवाया गया 101 प्राचीन शिव मंदिरों का समूह है. यहां पर हर दिन सैकडों की संख्या में आगरा और आसपास के जिलों के लोग दर्शन और पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. बटेश्वर धाम का धार्मिक महत्व ये है कि यहां पर यमुना पूरब से पश्चिम की ओर बहती हैं. जो मंदिर समूहों को स्पर्श करके फिर पश्चिम से पूर्व की ओर बहने लगती हैं. सीएम करेंगे जनसभा संबोधितपर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सीएम योगी आगरा के बटेश्वर में करोडों की रुपये की योजनों का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें अटल की विशाल आदमकद प्रतिमा, अटल संकुल और बटेश्वर धाम पर किए गए घाटों का विकास कार्य भी शामिल है. इसके साथ ही सीएम आगरा और मथुरा वृंदावन में सैलालियों के रोमांच को दोगुना करने वाली हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ भी करेंगे. आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत हो जाएगी. इसके बाद यहां बटेश्वर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं. सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्था बेहतर करने की पूरी योजना बनाई गई है. जिसकी अधिकारियों द्वारा समीक्षा की गई है. इस जनसभा में हजारों लोग शामिल होंगे. सैलानियों को भाएगी एयर सफारीपर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि देशी और विदेशी सैलानी आगरा में ताजमहल का दीदार करने के बाद जिले के तमाम स्मारक और पर्यटक स्थलों की ओर आकर्षित हों. इस दिशा में काम किया जा रहा है. हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने से आगरा और मथुरा में वृंदावन के आसपास के पर्यटन स्थलों की एयर सफारी और एयर परिक्रमा की सुविधा हेलीकाप्टर से दी जायेगी, जिससे देशी और विदेशी पर्यटकों का अलग रोमांच दिखेगा. यह भी पढे़ं-लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण ढहाने पर हाईकोर्ट की रोक, बुलडोजर की कार्रवाई रुकी, भाजपा नेता की पुलिस से झड़प


यह भी पढे़ं-'चांद के पार चलो' हिट गाने के बाद हुए मशहूर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हैं सम्मानित, जानें गायक विष्णु नारायण के बारे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details