उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 103 - फिरोजाबाद में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

यूपी के फिरोजाबाद में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से मरीजों की संखा 103 पहुंच गई है. इसके साथ ही दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दरअसल जिले में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

फिरोजाबाद में चार पुलिसकर्मियों का कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
फिरोजाबाद में चार पुलिसकर्मियों का कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 3:51 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में बुधवार दोपहर दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एसएसपी ने रामगढ़ थाना के 27 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया था. इनमें से दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

14 अप्रैल को रामगढ़ थाना पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और मुचलके पर थाने से छोड़ दिया. थाने से छोड़ दिए गए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इस मामले के बाद 27 पुलिसकर्मियों क्वारंटाइन कर दिया गया. इनमें दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details