उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल मुफ्त में करिए ताज के दीदार

यूपी के आगरा में गुरुवार को बिना टिकट ताज का दीदार कराया जाएगा. हलांकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते पहले पहुंचने वाले 5000 पर्यटकों को ही ताजमहल में प्रवेश दिया जाएगा.

ताजमहल
ताजमहल

By

Published : Nov 18, 2020, 7:04 PM IST

आगरा: देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए गुरुवार का दिन बहुत खास है. इस दिन पर्यटकों को बिना टिकट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के हर स्मारक पर एंट्री मिलेगी. ताजमहल और आगरा किले भी देशी-विदेशी पर्यटक बिना टिकट घूम सकेंगे. एएसआई की ओर से ताजमहल परिसर में एक छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. इस प्रदर्शनी के जरिए ताजमहल में ही पर्यटक देशभर के संरक्षित स्मारकों का इतिहास और चित्र देख सकते हैं.

गुरुवार को विश्व धरोहर सप्ताह शुरू हो रहा है. इस दिन हर साल एएसआई की ओर से बिना टिकट स्मारकों में पर्यटकों को प्रवेश दिया जाता है. इस बारे में संस्कृति मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना जरूरी होगा.

शुरू हो रहा है विश्व धरोहर सप्ताह.
ताजमहल में पांच हजार पर्यटकों को मिलेगी एंट्री
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक देश भर में विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है. हर वर्ष की भांति इस बार भी 19 नवंबर को एक दिन देश भर के सभी स्मारकों में विजिटर्स का प्रवेश निशुल्क रहेगा. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते स्मारकों में टूरिस्टों की संख्या को सीमित करने की जो कैपिंग की व्यवस्था है, वह वैसे ही लागू रहेगी. ताजमहल की कैपिंग 5000 विजिटर्स की है. इसलिए 19 नवंबर को भी सिर्फ 5000 ही पर्यटकों को ताजमहल देखने के लिए बिना टिकट प्रवेश दिया जाएगा.
कोरोना प्रोटोकॉल से लगाएंगे छायाचित्र प्रदर्शनी
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि विश्व धरोहर सप्ताह में छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. प्रदर्शनी के लिए ताजमहल का चयन किया गया है. ताजमहल परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए विजिटर्स को देशभर के सभी प्रमुख मोनुमेंट्स की जानकारी छायाचित्र प्रदर्शनी में देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. गुरुवार को बिना टिकट ताज के दीदार का क्रेज पर्यटकों में देखने के लिए मिल सकता है. मगर कोरोना प्रोटोकॉल के चलते पहले पहुंचने वाले 5000 पर्यटकों को ही ताजमहल में प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details