आगरा: मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा शनिवार को ताजनगरी आएंगे. यहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके ताजमहल भ्रमण के दौरान आम पर्यटकों का प्रवेश नहीं होगा. करीब दो घंटे तक आम पर्यटक ताज महल में प्रवेश नहीं ले सकेंगे. एएसआई की ओर से इस बारे में एक आदेश भी जारी किया गया है, जिसके तहत सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश नहीं होगा.
मंगोलिया के राष्ट्रपति कल करेंगे ताज का दीदार, दो घंटे आम पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश - यूपी पुलिस
मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा शनिवार को ताजनगरी पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल ताजमहल का दीदार करेगा. इस दौरान ताज महल में आम पर्यटकों का प्रवेश दो घंटे के लिए बंद रहेगा.
मंगोलिया के राष्ट्रपति ताज का करेंगे दीदार-
मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टगामीन बाटुल्गा शनिवार सुबह विशेष विमान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से फिर वह करीब 11:45 बजे शिल्पग्राम पार्किंग पहुंचेंगे. पार्किंग से गोल्फ कार्ट से राष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल ताजमहल पहुंचेगा. करीब 45 मिनट तक वे ताज महल में रुकेंगे. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ ही ताजमहल के इतिहास और अन्य जानकारी लेंगे. ताजमहल के दीदार करने के बाद राष्ट्रपति का प्रतिनिधिमंडल होटल ताज में लंच करेगा.
पढ़ें:- आगराः जानिए कैसे ताज का 'सरताज' मकराना संगमरमर बना 'ग्लोबल हेरिटेज'
दोपहर 2:30 बजे फिर वे खेरिया एयरपोर्ट से विशेष विमान से अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे. एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि दो घंटे तक आम पर्यटक को ताजमहल में प्रवेश नहीं मिलेगा. वैसे ही वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले टूरिस्टों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में दो घंटे तक पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश नहीं मिलने से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.