उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी का तीसरा गर्म शहर रहा आगरा, आज बूंदाबांदी की आशंका

दो दिन में ताजनगरी के अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है. इससे गर्मी बढ़ी है. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जिससे आगरा प्रदेश का तीसरा गर्म शहर बन गया.

ताजमहल
ताजमहल

By

Published : May 17, 2021, 8:57 AM IST

आगरा: राजस्थान से चली गर्म हवाओं ने रविवार को ताजनगरी का पारा बढ़ा दिया. रविवार को 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान के साथ आगरा यूपी का तीसरा गर्म शहर रहा. प्रदेश में बांदा का सबसे ज्यादा 42.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. जबकि 42 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी दूसरा गर्म शहर रहा. वहीं सोमवार को मौसम ने करवट ली है. आज आगरा में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है.


सूरज और बादलों की लुकाछिपी रहेगी जारी

दो दिन में ताजनगरी की अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है, इससे गर्मी बढ़ी है. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जिससे आगरा प्रदेश का तीसरा गर्म शहर बन गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार से बुधवार के बीच आगरा के तापमान में गिरावट आएगी. इसका असर सोमवार सुबह देखने के लिए मिला, जब सुबह सूरज नहीं निकला. आसमान में बादल छा गए इससे तापमान में गिरावट जरूर हुआ है, लेकिन उमस बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा और उसके आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में सूरज और बादलों के बीच लुकाछुपी का खेल जारी रहेगा, जिससे अधिकतम तापमान कम होने की संभावना है.


यह रहा तापमान

शहर का नाम तापमान (अधिकतम) तापमान (न्यूनतम)
बांदा 42.6 डिग्री सेंटीग्रेड 25 डिग्री सेंटीग्रेड
वाराणसी 42 डिग्री सेंटीग्रेड 26 डिग्री सेंटीग्रेड
आगरा 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड 23.5 डिग्री सेंटीग्रेड
प्रयागराज 41.5 डिग्री सेंटीग्रेड 27.4 डिग्री सेंटीग्रेड
झांसी 41.5. डिग्री सेंटीग्रेड 27.2 डिग्री सेंटीग्रेड
बलिया 41 डिग्री सेंटीग्रेड 27 डिग्री सेंटीग्रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details