आगरा: विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन मंगलवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, अकबर टॉम्ब, बेबी ताज समेत अन्य तमाम ऐतिहासिक इमारतों में नि:शुल्क प्रवेश रहेगा. इसके लिए बाकायदा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से सभी ऐतिहासिक इमारतों के प्रभारी अधिकारियों को पत्र भेजा गया है.
टूरिस्टों को ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर फ्री एंट्री. कमिश्नर अनिल कुमार करेंगेकार्यक्रम का उद्घाटन
विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन सभी मॉन्यूमेंट्स में टूरिस्टों का प्रवेश नि:शुल्क करने के लिए निर्देशित किया गया हैं. विश्व धरोहर सप्ताह में एएसआई की ओर से तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सिकंदरा स्थित अकबर टाम्ब में मंगलवार सुबह आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
सैलानियों की सुविधाओं पर विशेष जोर
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाता है. जिसके तहत सप्ताह भर एएसआई की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों का विधिवत उद्घाटन आगरा कमिश्नर अनिल कुमार मंगलवार सुबह सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब से करेंगे. विश्व धरोहर सप्ताह में एएसआई की ओर से सैलानियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- शासन ने 'आगरा' के नाम पर शोध करने के लिए जारी किया पत्र, आगरा या अग्रवन!
इन कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
- 19 नवंबर को सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब में चित्रकला प्रतियोगिता और चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
- 20 नवंबर को मेहताब बाग में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
- 21 नवंबर को ताजमहल में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
- 22 नवंबर को आगरा किला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा.
- 23 नवंबर को फतेहपुर सीकरी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन.
- 24 नवंबर को सिकंदरा स्थित मरियम टॉम्ब में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
- 25 नवंबर को एत्माउद्दौला में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन.