उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना से 176वीं मौत, तीन दिन में तीन गुना हुए नए संक्रमित - आगरा खबर

ताजनगरी आगरा में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. सोमवार को एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 176 हो गया है. तीन दिन में नए संक्रमित का आंकड़ा तीन गुना हो गया है. सोमवार को एक साथ 13 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, इससे पहले रविवार को आठ और शुक्रवार व शनिवार को चार-चार मरीज मिले थे.

आगरा में बढ़ रहे कोरोना केस.
आगरा में बढ़ रहे कोरोना केस.

By

Published : Mar 23, 2021, 9:14 AM IST

आगरा :बता दें कि, आगरा में कोरोना संक्रमण ने 4 मार्च 2020 को दस्तक दी थी. एक साथ शूज कारोबारी के परिवार के पांच लोग संक्रमित मिले थे. इसके बाद लगातार संक्रमण बढ़ता गया. अप्रैल और मई में प्रदेश का सबसे संक्रमित शहर आगरा था. यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था. वहीं, संक्रमितों की मौत भी खूब हो रही थी. धीरे धीरे हालात सुधरे. फरवरी 2021 में कोरोना संक्रमण की काफी हद तक कम हुआ. कई दिन तक एक भी संक्रमित नहीं मिले. अब मार्च 2021 में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है.

70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय का कहना है कि, शाहगंज निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को संक्रमित होने और हालत बिगड़ने पर एसएस मेडिकल काॅलेज के कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया था. उपचार के दौरान बुजुर्ग की हालत में सुधार नहीं हुआ. क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज सीओपीडी की वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई. आगरा में कोरोना संक्रमित की यह 176वीं मौत है.

आगरा में बढ़ रहे कोरोना केस.
जिले में 44 संक्रमित एक्टिव

सीएमओ डाॅ आरसी पाण्डेय का कहना है कि, जिले में अब तक 602154 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जिसमें 10593 संक्रमित मिले. इनमें से 10373 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. अब जिले में सक्रिय संक्रमितों की 44 पर पहुंच गई है. जिले की मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से घटकर 97.92 प्रतिशत पर आ गई है. आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. पांच संदिग्ध सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे हैं. इन सैंपल में नए स्टेन की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details