आगरा: ताजनगरी में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर नगर निगम ने वर्टिकल गार्डन विकसित करने का कदम उठाया है. ताजनगरी में पहला वर्टिकल गार्डन स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवार पर बनाया जा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि, इससे स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवार आकर्षक बनेगी. बढ़ते एयर और नॉइज पॉल्यूशन को कम करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही भविष्य में यह तकनीक बायोडायवर्सिटी और ग्रीनरी बढ़ाने में वरदान साबित होगी.
आगरा नगर निगम की ओर से सबसे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर पर हैंगिंग गार्डन बनाया गया था. जहां पर पौधों की सिंचाई ड्रिप इरिगेशन के द्वारा की जाती है और इसके बाद अब आगरा नगर निगम की ओर से पहली बार वर्टिकल गार्डन बनाया जा रहा है. वर्टिकल गार्डन में रंग-बिरंगे और इंवायरमेंटल फ्रेंडली पौधे छोटे-छोटे गमलों में लगाए जाते हैं. जो देखने में आकर्षक लगते हैं. इन पौधों में ड्रिप इरिगेशन से पानी लगाया जाता है. जिससे पानी की भी बचत होती है.
जानें वर्टिकल गार्डन की खासियत आगरा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट प्लैनिंग एवं मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट आनंद मैनन ने बताया कि, यह आगरा नगर निगम का पूरा प्रोजेक्ट है. जिसके तहत आगरा स्मार्ट सिटी की दीवार पर वर्टिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है. इससे स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवार आकर्षक बन रही है. स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का एंट्री गेट आकर्षक बन रहा है. जिससे यहां आने वाले लोगों को अच्छा अनुभव होगा. वैसे ही शहर में जमीन की कमी है. ऐसे में इस तरह का प्रयास अगर शैक्षणिक संस्थान और अन्य संस्थान करेंगे. संस्थान अपने भवन की दीवार पर कांच या अन्य आकर्षक वस्तुओं को लगाते हैं. वहीं, वर्टिकल गार्डन से जहां संस्थाओं की दीवारें आकर्षक होंगी. वहीं, प्रदूषण रोकने में भी सहूलियत होगी. इसके साथ ही बायोडायवर्सिटी और हरियाली बढ़ाने में भी वर्टिकल गार्डन की अहम भूमिका रहेगी.
जानें वर्टिकल गार्डन की खासियत 68 लाख रुपए का आएगा खर्चनगरायुक्त निखिल टी. फुंडे ने बताया कि, वायु प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम को वित्त आयोग से जो बजट मिला है. इस बजट में आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवारों पर वर्टिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है. अब तक इस गार्डन का 80% काम पूरा हो चुका है. आगे आने वाले 15 दिन में वर्टिकल गार्डन का पूरा काम हो जाएगा. इस वर्टिकल गार्डन को विकसित करने में लगभग 68 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. इस बार टिकल गार्डन का उद्देश एयर एयर और नॉइज पॉल्यूशन कम करना है.
जानें वर्टिकल गार्डन की खासियत यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का जो हश्र 2017 और 2019 में हुआ वही 2022 के चुनाव में होगा- बीएल वर्मा
आगरा के लोगों का कहना है कि, नगर निगम के इस पहल से जहां स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवार बहुत ही सुंदर हो रही है. वहीं, वर्टिकल गार्डन में लगाए गए रंग बिरंगे पौधे प्रदूषण भी कम करेंगे. इधर, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे का कहना है कि, वर्टिकल गार्डन भविष्य की मांग है. पर्यावरण में लगातार कार्बन की मात्रा बढ़ रही है. जमीन की कमी हो रही है. जिससे नए पौधे लगाने के लिए भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में इसी तरह से वर्टिकल गार्डन विकसित किए जाएं. जिससे संस्थाओं की दीवार आकर्षक होने के साथ ही सूरज की गर्मी भी काम होगी. जिससे भवन का तापमान भी कम रहेगा.
जानें वर्टिकल गार्डन की खासियत ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप