आगरा: ताजनगरी आगरा में एक फाइनेंस कर्मचारी से गुरुवार की देर रात तमंचे की नोक पर बाइक सवारों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह समूह की महिलाओं से रुपये एकत्रित करके ला रहा था. पुलिस रात भर बदमाशों की तलाश करती नजर आई. एसपीआरए वेस्ट सत्यजीत गुप्ता भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों की तलाश जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पुत्र संतोष कुमार शर्मा निवासी गढ़ी गावली अलीगढ़ का रहने वाला है. वह सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है और गांव-गांव समूह की महिलाओं को फाइनेंस करने का काम करता है. अनुज ने बताया कि वह थाना मलपुरा के गांव कबूलपुर से अपनी बाइक से लगभग 16,0000 रुपये लेकर थाना मलपुरा क्षेत्र के ही गांव बाइखेड़ा जा रहा था. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि, वह जैसे ही भांडई से आगे नगला दौलतिया की ओर चला तो पीछे से आते हुए दो बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया. उसने बाइक भगाने का प्रयास किया तो बाइक रोड पर चले एक बड़े पत्थर से टकराकर जमीन पर गिर गई.
इसे भी पढ़े-आगरा में खाद व्यापारी से लूट का खुलासा, नगदी और अवैध तमंचों के साथ 3 गिरफ्तार