आगरा:ताजनगरी आगरा में मंगलवार सुबह ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, टर्न स्टाइल गेट एंट्री का सर्वर डाउन हो गया. इसके चलते टूरिस्टों की एंट्री के लिए लंबी कतार लग गई और टिकट होने के बावजूद पर्यटकों को ताजमहल देखने के लिए एंट्री नहीं मिली.
टिकट होने के बाद भी ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर भारतीय और विदेशी पर्यटक फंस गए. हुआ यूं कि टर्न स्टाइल गेट के टोकन स्कैन मशीन का सर्वर डाउन हो गया. इसके चलते टूरिस्टों की एंट्री के लिए लंबी कतार लग गई. इससे प्रवेश के साथ ही निकास के लिए भी पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टूरिस्टों की लंबी लाइनें लग गईं.