उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत, परिजनों ने शव रखकर हाईवे किया जाम - आगरा में हाईवे पर लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सफाई करने के लिए कुएं में उतरे एक युवक की जहरीली गैस से मौत हो गई, वहीं उसे बचाने कुएं में उतरे दो अन्य युवक भी जहरीरी गैस की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
परिजनों ने शव रखकर हाईवे पर लगाया जाम.

By

Published : Jun 14, 2020, 10:09 PM IST

आगरा: कुएं की सफाई करते समय जहरीली गैस से दम घुटने के कारण एक युवक की मौत हो गई. उसे बचाने कुएं में उतरे दो अन्य युवक भी जहरीली गैस की चपेट में आए, जिससे उनकी भी मौत हो गई. ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने सैयां रोड पर तीनों का शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक समझाया और फिर परिजनों ने सड़क खाली की. घटना जिले के सैया थाना क्षेत्र की है.

परिजनों ने शव रखकर हाईवे किया जाम.

आगरा से करीब 25 किलोमीटर दूर थाना सैया के गांव सोरा में कुएं की जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत हो गई. युवक कुएं को साफ करने के लिए उतरा था. कुए में पहले ही जहरीली गैस थी और उसमें उतरते ही उसका दम घुटने लगा और वह शोर मचाने लगा.

कुएं से आने वाली आवाज को सुनकर पास खड़े दो युवक तेजी से कुएं में उसे बचाने के लिए उतर गए और जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई. कुएं में तीन युवकों की मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई, तो सभी को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने तीने के शव रखकर आगरा-ग्वालियर हाईवे को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को वहां से हटाया. एसएपी बबलू कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details