उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसे में युवकों की मौत

आगरा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों एक शादी समारोह में जा रहे थे. आज सुबह पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Nov 21, 2021, 11:33 AM IST

आगरा:यमुनापार के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की नुनिहाई चौकी के सामने शनिवार देर रात सड़क हादसा हो गया. इसमें मोपेड से शादी समारोह में जा रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शनिवार रात 12 बजे के आसपास एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीन युवक हर्ष (19) निवासी सीतानगर, अंकित राठौर (18) निवासी तुलसी चबूतरा ताजगंज और प्रेम राठौर (18) निवासी नया बास शमशाबाद एक ही मोपेड पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान यमुनापार की नुनिहाई चौकी के सामने एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर पड़े और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना के दौरान अचानक से हुई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों ने हादसे का मंजर देखकर तत्काल ही युवकों की मदद करना शुरू कर दिया. रविवार सुबह पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी. तीनों युवकों के परिजन नुनिहाई चौकी पहुंचे. सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को लगी तो वह भी नुनिहाई चौकी पहुंच गए और उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी.

यह भी पढ़ें:कासगंज: पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु तस्कर जख्मी, पैर में लगी गोली

थाना प्रभारी एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडे का कहना है कि दुर्घटना किन कारणों की वजह से हुई है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रक्रिया पूरी होते ही शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देख रही है, ताकि किस तरह से घटना हुई इसके बारे में जानकारी मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details