उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट - महिला के साथ छेड़छाड़

यूपी के आगरा में सोमवार रात कुछ युवकों ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की. इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट भी की. मामले में महिला ने युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

विरोध करने पर जमकर मारपीट
विरोध करने पर जमकर मारपीट

By

Published : Apr 20, 2021, 8:16 AM IST

आगरा: जिले के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में एक युवक ने अपने साथियों के साथ एक महिला के घर घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की. इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने महिला से मारपीट भी की. साथ ही बीच-बचाव करने आये महिला के जेठ को भी जमकर पीटा. जिसके बाद पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

महिला के घर में घुसे थे तीन युवक
मामला थाना खेड़ा राठौर अंतर्गत एक गांव का है. बताया जा रहा है कि, बाह के मुड़ियापुरा गांव का युवक कई दिनों से एक महिला के फोन पर अश्लील फोटो भेजकर परेशान कर रहा था. जिसके बाद महिला ने युवक का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. इसके बाद युवक सोमवार शाम अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला के घर पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा.

इसे भी पढ़ें :मथुरा: तीन सिरफिरे युवकों ने महिला दारोगा से की छेड़छाड़

इस दौरान बीच-बचाव करने आए महिला से जेठ के साथ भी युवकों ने मारपीट की. महिला की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों को देखकर तीनों युवक मौके से भाग गए. पीड़िता ने मामले में पुलिस से शिकायत की है. हालांकि तहरीर के बाद भी पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है. कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details