आगरा:दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई के प्रतिष्ठान पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदने पहुंची तीन महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा: सर्राफा व्यवसाई की दुकान पर चोरी करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सर्राफा व्यवसाई की दुकान पर ज्वेलरी खरीदने पहुंची तीन महिलाओं ने सोने के आभूषण चुरा लिए. व्यवसाई द्वारा शोर मचाने पर बाजार के अन्य दुकानदार एकत्रित हो गए और महिलाओं को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जनपद के थाना बरहन के मुख्य बाजार में विकास जैन की ज्वेलरी की दुकान है. विकास जैन के मुताबिक दोपहर करीब 2:00 बजे तीन महिलाएं अचानक सोने के आभूषण खरीदने पहुंची. महिलाओं ने सर्राफा व्यवसाई से सोने के आभूषण मांगे. आभूषण दिखाते समय महिलाएं एक साथ सर्राफा व्यवसाई पर हावी हो गईं और जल्दबाजी करते हुए उन्होंने बॉक्स में रखे सोने के आभूषण गायब कर दिए. महिलाओं द्वारा जल्दबाजी करने का विकास जैन ने विरोध किया तो महिला भागने लगी.
विकास की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार आ धमके और महिलाओं को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की और आधे आभूषण बरामद कर लिए हैं, जबकि एक अन्य झाला बरामद नहीं हो सका. पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है. तीनों महिलाएं उत्तर प्रदेश के इटावा, औरैया और जालौन जिले की रहने वाली हैं. पुलिस अभियोग पंजीकृत कर महिलाओं को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.