उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोन लेने के लिए भरोसेमंद को ही दें अहम दस्तावेज, ऐसे आप भी हो सकते शिकार

आगरा में साइबर सेल ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने ठगी का ऐसा तरीका कबूला है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Etv bharat
लोन लेने के लिए भरोसेमंद को ही दे अहम दस्तावेज आप भी हो सकते है फ्रॉड का शिकार

By

Published : Jun 6, 2022, 9:22 PM IST

आगराःपुलिस की साइबर सेल और न्यू आगरा पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी फाइनेंस एजेंट से सेटिंग कर लोगों के आधार, पेन और बैंक स्टेटमेंट हासिल कर लेते थे. फोटोशॉप में एडिटिंग कराकर इन कागजातों में फर्जीवाड़ा कर वे लोन ले लेते थे. तीनो आरोपी हाथरस के सादाबाद के निवासी हैं.

शिकायतकर्ता ललित कुमार निवासी ओम नगर नगला बूढ़ी ने थाना न्यू आगरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2017 में एक मोबाइल उन्होंने फाइनेंस कराया था. लोन के लिए उन्होंने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट जमा किया था. 2021 में किसी अज्ञात ने उनके दस्तावेजों पर मोबाइल और एसी फाइनेंस करा लिया. उनके मोबाइल पर ईएमआई का मैसेज आया तब उन्हें इसकी जानकारी हुई. यह मामला पुलिस ने साइबर सेल को भेज दिया था. साइबर सेल और सर्विलांस सेल ने संयुक्त जांच कर इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने सादाबाद कस्बे के ऊंचागांव के तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनके नाम रविंद्रपाल उर्फ अन्नू, जितेंद्र कुमार और पंकज कुमार हैं. पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि पंकज कुमार गैंग का लीडर है. जितेंद्र फाइनेंस कर्मियों से ग्राहकों के दस्तावेज हासिल करता था. तीनो फोटोशॉप की मदद से फोटो एडिट कर दस्तावेजों पर सामान फाइनेंस कराते थे.

ललित के दस्तावेज पर भी एक मोबाइल व एसी फाइनेंस कराया गया था. तीनो आरोपियों के पास से पुलिस ने एक फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details