आगराःपुलिस की साइबर सेल और न्यू आगरा पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी फाइनेंस एजेंट से सेटिंग कर लोगों के आधार, पेन और बैंक स्टेटमेंट हासिल कर लेते थे. फोटोशॉप में एडिटिंग कराकर इन कागजातों में फर्जीवाड़ा कर वे लोन ले लेते थे. तीनो आरोपी हाथरस के सादाबाद के निवासी हैं.
शिकायतकर्ता ललित कुमार निवासी ओम नगर नगला बूढ़ी ने थाना न्यू आगरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2017 में एक मोबाइल उन्होंने फाइनेंस कराया था. लोन के लिए उन्होंने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट जमा किया था. 2021 में किसी अज्ञात ने उनके दस्तावेजों पर मोबाइल और एसी फाइनेंस करा लिया. उनके मोबाइल पर ईएमआई का मैसेज आया तब उन्हें इसकी जानकारी हुई. यह मामला पुलिस ने साइबर सेल को भेज दिया था. साइबर सेल और सर्विलांस सेल ने संयुक्त जांच कर इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.