उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों का सामान चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार

यूपी के आगरा में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए एक चोरों की निशानदेही पर भूसे की कोठरी से सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान, नगदी, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.

आगरा में तीन चोर गिरफ्ता
आगरा में तीन चोर गिरफ्ता

By

Published : May 31, 2021, 5:44 AM IST

आगरा:जिले के थाना सैंया क्षेत्र में बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की दीवार में नकब लगाकर लाखों के सामान पर चुराने वाले चोरों को सामान सहित पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पकड़े गए एक चोर के घर के बाहर भूसे की कोठरी से चोरी के इलेक्ट्रॉनिक सामान, नगदी, दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. बता दें कि 17 मई की रात्रि को सैंया थाना क्षेत्र के तहरा बाग में स्थित धाकरे कम्यूनिकेशन से चोरों ने दीवार में लगे जंगले को तोड़कर 9 एलइडी, 1 टैबलेट 1 वाईफाई डिवाइस और 22 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए थे. शोरूम मालिक राकेश सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी नगला धनिया ने थाना सैंया ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बीते दिनों तहरा शोरूम से चोरी करने वाले चोर बाइकों पर सवार होकर नदीम की तरफ से बीड़ी चौराहे की ओर आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस दुकानों की आड़ में छुप गई और चोरों की आने का इंतजार करने लगी. कुछ समय बाद दो मोटरसाइकिलों पर आते हुए कुछ लोग दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो भी भागने लगे और हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल गिर गई. इसके बाद पुलिस ने दौड़ कर 3 लोगों को पकड़ लिया और एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. पकड़े गए चोरों ने अपना नाम सूरज पुत्र डूंगर सिंह, रविंद्र यादव पुत्र मुकेश यादव निवासी गण पतौना थाना राजनगर इरादत नगर, विष्णु पुत्र सत्य प्रकाश निवासी साहपुर थाना नारखी फिरोजाबाद और मौके से फरार अभियुक्त का नाम शैलेंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी पतौना थाना इरादत नगर बताया. पुलिस ने तीनों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने शोरूम से चोरी करने की वारदात को कबूल कर लिया.

चोरी का सामान हुआ बरामद
पकड़े गए तीन चोरों में से पुलिस ने अभियुक्त सूरज के घर के बाहर भूसे की कोठरी से 7 एलईडी, टीवी 4 होम थिएटर, 7 एंड्राइड मोबाइल फोन, 11 कीपैड मोबाइल फोन, एक सब्बल, एक जोड़ा पायल 2000 की नगदी, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि केटीएम बाइक को उन्होंने पच्चीस दिनों पहले उनके साथी लखन और शैलेंद्र निवासी थाना रिफाइनरी मथुरा से चुराया था.

एक अन्य चोरी की वारदात भी कबूली
पकड़े गए चोरों ने उसी दिन चोरी की एक दूसरी वारदात भी कबूल की. जिसे उन्होंने थाना मलपुरा के नई बस्ती आबादी के एक मकान में अंजाम दिया था. जिसमें से चुराए माल को उन्होंने बेच दिया. बिक्री किए माल से मिले पैसे उन्होंने खर्च कर दिए और उसमें से दो हजार बचे.

यह भी पढ़ें-दंपति से लाखों की चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार

पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल
पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सैया हंसराज भदोरिया, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, विपिन कुमार गौतम, मोहित शर्मा ,हेड कांस्टेबल आदेश त्रिपाठी, प्रशांत, करण, कांस्टेबल मुकुल, अजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार शुभम सारस्वत आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details