आगराः फतेहाबाद क्षेत्र में इस समय कोरोना के कारण उतपन्न संकट की घड़ी में क्षेत्रीय लोग लगातार मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. मंगलवार को कस्बा शमसाबाद में रहने वाले वाली तीन बहनें थाना शमसाबाद परिसर पहुंची.
कोरोना से लड़ाई में एसडीएम को आगरा की तीन बहनों ने सौंपा 5,100 का चेक - एसडीएम फतेहाबाद को चेक
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान जरूरतमंदों को लिए लगातार लोग सहयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शमशाबाद में तीन बहनों ने एसडीएम को 5,100 की सहयोग राशि दी.
तीन बहनों ने दिया एसडीएम को पैसा
तीनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना परिसर में उपस्थित सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार, एसडीएम फतेहाबाद अरुनमोली से मिलीं. इस दौरान इन लोगों ने एसडीएम को 5,100 रुपये का चेक दिया.
चेक देने वालीं तीन बहनें अदिति अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल और रौनक अग्रवाल में से अदिति अग्रवाल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम सभी बहनों ने सोचा कि हमें भी कुछ न कुछ मदद करनी चाहिए. इसीलिए आज मदद की सहयोग राशि का चेक एसडीएम फतेहाबाद महोदया को सौंपा है.