उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में तेज रफ्तार कार ने छह स्कूली बच्चों को रौंदा, दो की मौत - three school students died in agra road accident

आगरा में तेज रफ्तार कार ने छह स्कूली बच्चों को रौंद दिया. इनमें से दो बच्चों की मौत (Three school students died in Agra) हो गयी. ये बच्च सड़क के किनारे अपनी स्कूल बस का इतंजार कर रहे थे. चार अन्य बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 9:54 AM IST

Updated : May 11, 2023, 12:05 PM IST

आगरा:जिले के डौकी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को रौंद (agra road accident) दिया. हादसे में दो मासूमों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, चार अन्य बच्चों की हालत गंभीर है. तेज रफ्तार कार के मासूमों के रौंदने की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया. जिससे रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है.

आगरा में सड़क हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे हुआ. डौकी थाना क्षेत्र के गांव बास महापत निवासी रूपेश की बेटी प्रीती, गुजंन, बेटा नमन, बेटा अरविंद और परमहंस की बेटी लवन्या और प्रज्ञा स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे. तभी फतेहाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार कार ने छह बच्चों को रौंद दिया. सड़क किनारे खड़े दूसरे बच्चों ने भागकर जान बचाई. बच्चे गांव पहुंचे और परिजनों को हादसे की सूचना दी. कार से बच्चों को रौंदने की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया.

आगरा में सड़क दुर्घटना को लेकर एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे में घायल और मारे बच्चे स्प्रिंग फील्ड स्कूल में पढ़ते हैं. हादसे में दो बच्चों की मौत हुई है. मौके पर अरविंद पुत्र रूपेश और प्रज्ञा पुत्री परमहंस की मौत हो गई थी. चार बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. ग्रामीणों को समझाया जा रहा है. मौके से कार बरामद कर ली है. ग्रामीणों को जाम खोलने को लेकर बातचीत की जा रही है. एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: अयोध्या में वोटर्स ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह

Last Updated : May 11, 2023, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details