आगरा:जिले के डौकी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को रौंद (agra road accident) दिया. हादसे में दो मासूमों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, चार अन्य बच्चों की हालत गंभीर है. तेज रफ्तार कार के मासूमों के रौंदने की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया. जिससे रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है.
आगरा में सड़क हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे हुआ. डौकी थाना क्षेत्र के गांव बास महापत निवासी रूपेश की बेटी प्रीती, गुजंन, बेटा नमन, बेटा अरविंद और परमहंस की बेटी लवन्या और प्रज्ञा स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे. तभी फतेहाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार कार ने छह बच्चों को रौंद दिया. सड़क किनारे खड़े दूसरे बच्चों ने भागकर जान बचाई. बच्चे गांव पहुंचे और परिजनों को हादसे की सूचना दी. कार से बच्चों को रौंदने की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया.