उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही पर चौकी प्रभारी सहित दो सिपाही लाइन हाजिर - आगरा की खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार को तीन मौतों के मामले में एसएसपी आगरा ने इलाकाई चौकी प्रभारी सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

आगरा में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आगरा में तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Feb 1, 2021, 9:05 AM IST

आगराः जिले की विधानसभा एत्मादपुर में लगातार तीन मौत के मामले में एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है. लापरवाही करने वाले छलेसर चौकी इंचार्ज गौरव वर्मा, बीट सिपाही संदीप और सुमित ने घटनाक्रम को गंभीरता से नहीं लिया. लापरवाही बरतने पर तीनों को एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने रविवार देर रात निलंबित कर दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की आईं थीं अलग-अलग वजह
क्षेत्र में दो दिन में तीन लोगों की मौत हुई थी. ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से जमील निवासी अग्वार, जगत सिंह निवासी नगला तुलसी, कोमल सिंह निवासी नया बास की मौत हुई थी लेकिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसमें दो की हार्टअटैक और एक की सांस नली में इंफेक्शन होने से मौत की बात सामने आई थी.

जांच में लापवाही आई सामने
भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शराब नहीं थी लेकिन एसएसपी आगरा ने गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज गौरव वर्मा सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. जांच में पाया गया था कि ग्रामीणों ने कुछ शराब माफियाओं के नाम बताए थे लेकिन चौकी इंचार्ज ने गंभीरता से नहीं लिया.

तीन युवकों को लिया हिरासत में
पुलिस ने रविवार देर रात तीन युवकों को हिरासत में लिया है उनसे पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details