उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, तीन लोगों की मौत - कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत

यूपी के आगरा में शादी समारोह से लौट रहा परिवार शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों के घायल होने की सूचना है.

3 की मौत और तीन घायल
3 की मौत और तीन घायल

By

Published : May 1, 2021, 2:23 PM IST

आगरा: जिले के एत्मादपुर इलाके में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चों समेत 6 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें :बुलंदशहरः कार और बस में टक्कर, 6 लोगों की मौत

तीनों घायल अस्पताल में भर्ती

शनिवार सुबह एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था. तभी एत्मादपुर के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मरने वालों में कटरा थाना क्षेत्र के सोनिया पैलेस खोखरा रोड बिंदु निवासी सुमन पाराशर (55 वर्ष), सौरभ (30 वर्ष), गुंजन (28 वर्ष) शामिल हैं. वहीं मोहित, अंजलि उर्फ लालो और शालविका घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है. सुबह के समय चालक को नींद आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details