आगरा:जिले केफतेहाबाद विधान सभा क्षेत्र के थाना शमसाबाद के गांव वीदा में जमीन विवाद को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया.
आगरा: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, तीन घायल - थाना शमसाबाद
यूपी के आगरा में जमीन की रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
दरअसल थाना शमसाबाद के गांव वीदा में जमीन को लेकर धर्मवीर तथा सोनू पक्ष में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. विवाद के बाद हुई मारपीट में धर्मवीर पक्ष के हरीश, सचिन, धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित धर्मवीर पक्ष ने घटना की जानकारी थाना शमसाबाद पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए भेजा. इस मामले में पीड़ित पक्ष के काफी संख्या में लोग थाना शमसाबाद पहुंचे और दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित पक्ष ने बताया सोनू पक्ष दबंग है. वह लोग पहले भी मारपीट की घटना कर चुके हैं. आज मकान बन रहा था और हम लोग घर के बाहर खड़े हुए थे. इस दौरान दबंग लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में काफी गंभीर चोटें आई हैं.
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपी पक्ष के लोग फरार हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-राकेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष, शमसाबाद