आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र में सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां आगरा बाह मार्ग पर नरहोली मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार इटावा के रहने वाले अतुल चौहान पुत्र शिवचरण सिंह, आलोक चौहान, पवन चौहान तीनों भाई कार से सोमवार देर रात इटावा से बाह होते हुए आगरा जा रहे थे. तभी आगरा बाह मार्ग पर नरहोली गांव के मोड़ पर पहुंचते ही युवकों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जा टकराई. इस कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायल युवकों को कार से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया.
वहीं पुलिस ने दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी. तीनों घायल युवकों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उनको हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-ब्रेक फेल होने से रोडवेज टेंपो के टकराई, 2 की मौत 6 घायल
आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. सड़क हादसों में मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. विश्वबैंक के हालिया आंकड़े चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं. विश्वबैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पूरे विश्व के केवल 1 प्रतिशत वाहन है लेकिन सड़क दुर्घटना में 11 प्रतिशत मौतें केवल भारत में ही होती हैं. जिम्मेदार मानते हैं कि यातायात नियमों का पालन न करना ही मौत का सबसे बड़ा कारण है.