आगरा: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी मरकज का जलसा हुआ. देशभर के साथ ही विदेश से भी लोग शामिल होने के लिए यहां आए. जमात में आए 6 की तेलंगाना में मौत होने के बाद मामला खुलकर सामने आया. जलसा में शामिल होने आए, 24 लोग कोरोना पॉजीटिव हैं और 250 संदिग्धों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सोमवार देर रात इस बात की पुष्टि हो गई थी कि तब्लीगी मरकज में आगरा के लोग भी शामिल हुए हैं. छानबीन शुरू हुई तो खुलासा हुआ किआगरा के नाई की मंडी, हरि पर्वत और मालपुरा क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति दिल्ली में हुई जमात में शामिल होने गए थे.