उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की तब्लीगी जमात से आगरा में हड़कंप, पुलिस ने शासन को भेजी रिपोर्ट - कोरोना वायरस

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में आगरा के लोग भी शामिल हुए थे. छानबीन में ताजनगरी के तीन लोगों का पता चला है, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीजीपी के निर्देश पर आगरा पुलिस ने छानबीन की और जमात में गए लोगों के परिवार से संपर्क किया. अभी तब्लीेगी मरकज में शामिल लोगों से आगरा को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि तीनों लोग अभी दिल्ली में ही हैं.

आगरा में कोरोना संदिग्ध
आगरा में कोरोना संदिग्ध

By

Published : Mar 31, 2020, 5:25 PM IST

आगरा: राजधानी दिल्‍ली में लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद निजामुद्दीन इलाके में तब्‍लीगी मरकज का जलसा हुआ. देशभर के साथ ही विदेश से भी लोग शामिल होने के लिए यहां आए. जमात में आए 6 की तेलंगाना में मौत होने के बाद मामला खुलकर सामने आया. जलसा में शामिल होने आए, 24 लोग कोरोना पॉजीटिव हैं और 250 संदिग्‍धों को दिल्‍ली के विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है.

सोमवार देर रात इस बात की पुष्टि हो गई थी कि तब्‍लीगी मरकज में आगरा के लोग भी शामिल हुए हैं. छानबीन शुरू हुई तो खुलासा हुआ किआगरा के नाई की मंडी, हरि पर्वत और मालपुरा क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति दिल्ली में हुई जमात में शामिल होने गए थे.

डीजीपी के निर्देश पर आगरा पुलिस और एलआईयू हरकत में आई और तीनों के परिवार से संपर्क किया गया. इसमें खुलासा हुआ कितीनों ही लोग अभी तक दिल्ली में ही ठहरे हैं. एलआइयू ने मंगलवार दोपहर इस बारे में अपनी रिपोर्ट यूपी सरकार को भेज दी है, इसलिए फिलहाल शहर को कोई खतरा नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बरेली: कोरोना पॉजिटिव युवक के पांच परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टि, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details