आगरा:बीती दो तारीख को जीवनी मंडी क्षेत्र से डॉयल-112 पर सूचना दी गई कि एक युवक दुबई से लौटा है, लेकिन उसने स्क्रीनिंग नहीं कराई है. आशंका के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जीवनी मंडी क्षेत्र में पहुंची. पुलिस ने 28 वर्षीय युवक, जो दुबई में हलवाई का काम करता है, उसे और परिवार के सदस्यों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले पहुंची. 3 अप्रैल को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में हलवाई कोरोना संक्रमित पाया गया. कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेट किया गया है.
21 मार्च को आया था आगरा
जीवनी मंडी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक ने बताया कि वह दुबई में हलवाई का काम करता है. वहां से 21 मार्च को आगरा अपने घर लौटा था. हलवाई के कोरोना संक्रमित आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार में मौजूद मां, भाई, भाभी और बहन के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए थे. सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि कोरोना संक्रमित हलवाई के परिजन सहित तीन पॉजिटिव आए हैं.