आगरा: 'मौत वाली मॉकड्रिल' वाले पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. न्यू आगरा थाना में बुधवार को तीन मुकदमे दर्ज किए गए. जिनमें एक मुकदमा हॉस्पिटल की ओर से आलोक की तहरीर पर, दूसरा मुकदमा शिवसेना के वीरेंद्र वर्मा की शिकायत पर और तीसरा मुकदमा खुद पुलिस ने हॉस्पिटल के बाहर बवाल और मारपीट में दर्ज किया है. वहीं, दो और पीड़ित परिवार की ओर से न्यू आगरा थाना में डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी हैं.
बता दें कि, आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के सात जून को चार वीडियो वायरल हुए. जिसमें डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के पर की गई ऑक्सीजन हटाने की पांच मिनट की 'मॉक ड्रिल' की बात कर रहे हैं. यह 'मौत वाली मॉकड्रिल' 26 अप्रैल-2021 को हुई थी. तब हॉस्पिटल में 96 मरीज भर्ती थे. जिनमें से 22 मरीज नीले पड़ गए थे. इस मामले में पारस हॉस्पिटल सील किया गया है और संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ें-मौत वाली मॉकड्रिल: अलग-अलग भवनों में एक ही नाम से चल रहा अस्पताल, होगी जांच
पुलिस की गैरमौजूदगी में मारपीट
पारस हॉस्पिटल के बाहर मंगलवार रात पुलिस की गैरमौजूदगी में जमकर बवाल हुआ था. हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना के पदाधिकारी प्रदर्शन किया था. जिस पर हॉस्पिटल स्टाफ और शिव सैनिकों में मारपीट और बवाल हुआ था. न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान का कहना है कि, इस मामले में सबसे पहली तहरीर हॉस्पिटल के कर्मचारी आलोक ने दी तो अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और हमले की धारा में मुकदमा लिखा गया है. वहीं इसी मामले में दूसरी तहरीर शिवसेना के वीरेंद्र वर्मा ने दी. जिसमें लिखा है कि, वीरेंद्र वर्मा और उसके साथ तीन-चार कार्यकर्ता पारस हॉस्पिटल पर पहुंचे. जहां पर हॉस्पिटल के मालिक और 30 से 40 कर्मचारियों ने हमला बोल दिया. सभी के साथ जमकर मारपीट की. इसमें भी एफआईआर की गई है. वहीं, पुलिस ने अपनी ओर से एक मुकदमा हॉस्पिटल के बाहर बवाल और मारपीट के मामले में दर्ज किया है. जिसमें शिवसेना जिला अध्यक्ष सहित अन्य को नामजद किया गया है.
इसे भी पढ़ें-मौत वाली मॉकड्रिल: पारस हॉस्पिटल सील, पुलिस बल तैनात
दो पीड़ित परिवार ने भी दी तहरीर
कृष्णा कॉलोनी निवासी अशोक चावला ने पारस हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ न्यू आगरा थाने में शिकायत दी है. जिसमें अशोक चावला का कहना है कि, उसके पिता और भाई की पत्नी की मौत का जिम्मेदार हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन है. इसके साथ ही इटावा के भरथना निवासी राजू यादव ने अपनी अपने जीजा की मौत को लेकर हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ शिकायत दी है. पीड़ित अशोक चावला और राजू यादव की मांग है कि, परिजनों की मौत के जिम्मेदार डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.