आगरा: सुप्रीम कोर्ट के ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधियां बंद कराने के मामले में तीन माह की मोहलत मिलने से व्यापारी खुश हैं. इसी के चलते कारोबारियों ने सीएम का शुक्रिया अदा (thanks to CM in agra) किया. कहा कि, 3 महीने का वक्त कारोबार करने के लिए दिया गया है. इसी बीच वह सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं और उनको उम्मीद है कि वहां से भी उनको राहत मिल जाएगी.
दरअसल, 26 सितंबर-2022 को सुप्रीम कोर्ट ने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) (Agra Development Authority) को ताजमहल की बाउंड्री वॉल से 500 मीटर दायरे में कोई भी व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होने का आदेश दिया था. इस पर एडीए ने क्षेत्र का सर्वे कराया. इसके बाद 17 अक्टूबर तक डेडलाइन दी थी, जिससे कारोबारियों को कारोबार बंद होने का डर सताने लगा था. शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और तमाम कारोबारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. साथ ही प्रशासन से भी उन्हें गुहार लगाई थी, जिसके बाद कारोबारियों को 3 महीने का वक्त दिया गया है.