आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर दिनदहाड़े केनरा बैंक से लाखों रुपये की लूट की. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बैंककर्मियों से लूट की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हथियारों के बल पर केनरा बैंक से लूटे लाखों रुपये - केनरा बैंक में लूट
यूपी के आगरा में तीन बदमाशों ने केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
एक बाइक पर तीन लुटेरे आए
मामला थाना इरादत नगर अंतर्गत गांव खेड़िया स्थित केनरा बैंक का है. सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब बाइक सवार तीन बदमाश बैंक पहुंचे. हाथों में तमंचा लहराते हुए लूटेरों ने फायर करना शुरू कर दिया. एक लुटेरा बैंक के अंदर चला गया और दो बाहर निगरानी करते रहे.
घटना के समय दो होमगार्ड थे मौजूद
घटना के समय दो होमगार्ड बैंक की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन फायर की दहशत से दोनों होमगार्ड बैंक के अंदर ही छिप गए. लुटेरों ने कैशियर से तमंचे के बल पर बैंक में जमा करीब सात लाख की रकम लूटी और हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.