उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर से बुक की कार, आगरा में तीन बदमाश लूटकर फरार - एत्मादपुर थाना क्षेत्र

यूपी के आगरा में तीन बदमाशों ने एक कार लूट ली. तीनों बदमाश कार बुलंदशहर से बुक कर आगरा लेकर आए थे. कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
एत्मादपुर.

By

Published : Sep 11, 2020, 3:25 PM IST

आगरा: बुलंदशहर से कार बुक कर तीन बदमाशों ने आगरा के थाना एत्मादपुर में लूट ली. बदमाशों ने कार चालक के हाथ-पैर बांधकर उसे एत्मादपुर क्षेत्र में फेंक दिया और कार लूटकर फरार हो गए. कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार की खोजबीन शुरू कर दी है.

मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकतरा का है. यहां बदमाशों ने एक कार को एत्मादपुर में लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने देर रात अभियोग पंजीकृत कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर से कार बुक कर लाए दो युवकों ने ताजपुर निवासी शाहरुख से आगरा के एत्मादपुर में कार को लूट लिया. दर्ज मुकदमे में बताया है कि बुधवार दोपहर 11 बजे बुलंदशहर के टैक्सी स्टैंड स्थित पुरानी जेल के पास दो व्यक्ति पहुंचे थे. दोनों ने आगरा जाने के लिए चार हजार रुपये में कार बुक की. कार का नम्बर यूपी 13 बीएन 4190 था. बीते गुरुवार को दोपहर 3 बजे बुलंदशहर के रेलवे स्टेशन के पास कॉलोनी से कार चालक ने उक्त पते से 3 लोगों को कार में पिक किया और आगरा के लिए चल पड़ा.

तहरीर में कहा गया है कि उक्त बदमाश अलीगढ़ पहुंचने के बाद 2 घंटे मैरिज होम के समीप रुके. इसके बाद थाना खंदौली क्षेत्र में बदमाशों ने खाने-पीने का सामान खरीदा. देर रात बदमाशों ने आगरा शहर के बजाए देहात क्षेत्र में छोड़ने की बात कही. उक्त बदमाश कार चालक को एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकतरा के जंगल में लेकर गए. बदमाशों ने पेशाब करने का बहाने कार रुकवा ली. इसके बाद तीनों बदमाशों ने शाहरुख के हाथ-पैर बांध कर बाहर फेंक दिया. साथ ही उसका मोबाइल और कार लूटकर फरार हो गए. ड्राइवर ने बमुश्किल अपने हाथ-पांव खोले और गांव के लोगों को सूचना दी. तत्पश्चात सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शाहरुख की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details