आगरा:पूरे देश में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भोले के भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर ताजमहल में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पूजा अर्चना करने पहुंचे. सीआईएसएफ के जवानों ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद पांच कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया. वहीं तीन लोग अभी भी हिरासत में हैं.
प्रदर्शन करते हिंदू महासभा के कार्य़कर्ता हिरासत में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता
ताजमहल पर महाशिवरात्रि के दिन सुबह हिंदू महासभा की प्रांत अध्यक्ष मीना दिवाकर और अन्य कार्यकर्ता सुबह सात बजे पूजा अर्चना करने पहुंचे. पूजा करते ही सीआईएसएफ ने सभी को हिरासत में ले लिया. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने पर थाना ताजगंज के बाहर हिंदूवादी नेताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि यदि जल्द मीना दिवाकर और अन्य कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा गया तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ता शाहजहां का उर्स नहीं होने देंगे.
बता दें कि बुधवार से ताजमहल पर शाहजहां का 366वां उर्स मनाया जा रहा है. हिंदूवादी नेताओं ने कहा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का इन लोगों द्वारा उलघन किया जा सकता है तो हिंदू कार्यकर्ता शिवजी की पूजा क्यों नहीं कर सकते. ताजमहल को तेजो महालय के कहने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि शाहगंज की कब्र तुड़वा दें तो सभी को पता चल जाएगा कि कब्र के नीचे शिव जी का शिवलिंग है.