आगरा: जिले के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने रविवार को एक युवती सहित तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने आरोपियों के पास से 30 किलो गांजा बरामद किए हैं. आरोपी कैंट स्टेशन से सड़क मार्ग से गांजा लेकर दिल्ली जाते थे.
युवती सहित तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार - आगरा में जीआरपी ने पकड़े तीन गांजा तस्कर
आगरा जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने एक युवती सहित तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 30 किलो गांजा बरामद किए गए हैं.
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी. उन्हें प्लेटफार्म पर एक युवती और दो युवक बैग लेकर आते दिखे दिखे. जब इनकी तलाशी ली गई, तो 30 किलों गांजा बरामद हुआ. जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि तीनों तेलंगाना के सिकंद्राबाद से गांजा लेकर आ रहे थे और दिल्ली में इसकी डिलीवरी देनी थी. आगरा उतर आरोपियों को वाहन से दिल्ली जाना था.
पूछताछ में युवती ने अपना नाम निधि निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली बताया. उसने बताया कि वह पहली बार आई है. दीपक नाम के युवक ने दिल्ली से विशाखापट्टनम उसे हवाई जहाज से भेजा था. वहां से बैग लाकर दिल्ली देना था. इस काम के लिए उसे पांच हजार रुपये देने की बात हुई थी. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी युवक समीर और रवि पश्चिमी दिल्ली के निवासी हैं. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फुटकर में गांजा बेचते हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.