आगराः शहर की थाना हरीपर्वत पुलिस ने संजय प्लेस स्थित आधार केंद्र के पास से फर्जी आधार कार्ड और प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ़्तार किया हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को मोहर लगे आधार आवेदन फॉर्म सहित मिले हैं. पुलिस गैंग के सदस्यों से पूछताछ कर रही है.
जिला आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने संजय प्लेस स्थित आधार केंद्र के पास से एक दुकान में छापा मारकर फर्जी आधार कार्ड और प्रमाणपत्र बनाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया. इनमें शमशाबाद निवासी मनोज तोमर, आकाश झा और मलपुरा निवासी फरहान खान शामिल हैं. इनका एक साथी सिकंदरा निवासी सोनू चौधरी फरार हैं. उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड और प्रमाणपत्र बनाते थे. पुलिस को इनके पास से 10 फर्जी मोहर, 3 मोबाइल, 6 आधार कार्ड फॉर्म भरे व मोहर लगे और 1 जन्म प्रमाणपत्र मिला है. इसकी जांच की जा रही है. आरोपियों से भी पूछताछ जारी हैं. आकाश झा फर्जी आधार कार्ड बनाता था. आरोपी फरहान फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले ग्रहाक लाता था. यह मोटी रकम वसूल कर फर्जी आधार कार्ड और प्रमाण पत्र बनाने का काम करते थे. इसमें एक आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गैंग ने किस-किसके फर्जी आधार कार्ड और प्रमाण पत्र बनवाए हैं इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड किस काम लाए जा रहे हैं. पुलिस जल्द ही फरार आरोपी सोनू चौधरी को गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर