उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

आगरा में एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाले तीन जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
एटीएम फ्रॉड गिरफ़्तार, कार्ड बदलकर देते थे वारदात को अंजाम

By

Published : Dec 9, 2022, 7:51 PM IST

आगराः जिले की साइबर सेल (cyber cell) और थाना शाहगंज पुलिस (Thana Shahganj Police) ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए तीन एटीएम जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग एटीएम कार्ड बदलकर खाते से नकदी उड़ा लेते थे. इनका साथी पूर्व में जेल जा चुका है.

पुलिस उपायुक्त अपराध राजीव कुमार सिंह के अनुसार बीते दिनों शातिरों ने शाहगंज क्षेत्र में एक महिला का कार्ड बदलकर खाते से नकदी निकाल ली थी. पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी. एक आरोपी को जेल भेजा गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हरियाणा निवासी आजम, गौतमबुद्ध नगर निवासी नासिर और पीलीभीत निवासी करन गेन को गिरफ़्तार किया.

इनके पास से पेटीएम पॉश मशीन, 25 हजार नकद, 13 डेबिट कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन मोबाइल कार्ड बरामद किए गए थे.

पुलिस ने बताया कि महिला के बदले गए डेबिट कार्ड से गुड़गांव के पेटीएम कर्मचारी की पॉश मशीन से ट्रांजेन्क्शन किया गया. यह पॉश मशीन कंपनी के कर्मचारी करन के नाम पर इश्यू की गई थी. पुलिस ने करन को गिरफ़्तार किया तो वे रौब झाड़ने लगे. जब पुलिस ने सख्ती की तो उन्होंने सारा राज उगल दिया. करन ने बताया कि उसने 10 हज़ार में नासिर और आजम को बिना आईडी के पॉश मशीन बेचीं थीं. इससे फ्रॉड किया जाता था.

थाना शाहगंज प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि शातिर ठग बिना गार्ड वाले एटीएम के बाहर खड़े हो जाते थे. एटीएम के कार्ड रीडर पर च्विंगम चिपका देते थे, इसकी वजह से एटीएम मशीन कार्ड रीड नही करती थी. बदमाश पीछे से पैसे निकलने के बहाने एटीएम चैम्बर में दाखिल होकर चुपके से कार्ड का पिन देख लेते थे. इसके बाद लोगो को बातों में फंसाकर एटीएम कार्ड बदल देते थे. पॉश मशीन की मदद से कार्ड स्वैप कर मिनटों में खाता खाली कर देते थे. गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ेंः बच्ची के शरीर पर मिले बालों ने दी 'गवाही', रेप के बाद हत्या करने वाले को मिली फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details