आगरा: जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगो की मौत हो गई. हालांकि बताया यह भी जा रहा कि अभी भी कुछ लोग आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से मौत हुई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में तीन की मौत. तीन लोगों की हुई मौत
एत्मादपुर के गांव नगला तुलसी निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पिध्दा, जगत सिंह और राजवीर की शनिवार सुबह मौत हुई है.
गांव में मचा कोहराम
एक साथ दो गांव में तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणों आरोप है कि समीप के गांव गढ़ी गज्जू में अवैध शराब बनाने का कारोबार किया जाता है. सूचना पर सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह थाना फोर्स के पहुंच गई. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण साफ नहीं है.
गांव में चर्चा
गढ़ी गज्जू में दो और नगला तुलसी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, लेकिन गढ़ी गज्जू के लोग शराब पीने से मौत को इनकार कर रहे हैं.