आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार चार युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सैफई इटावा हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर होलीपुरा रेलवे पुल के पास दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार चार युवकों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल एंबुलेंस द्वारा इटावा के सैफई हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, वहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गोलू पुत्र राम वीरेश उम्र 20 वर्ष निवासी बिजकौली बटेश्वर, कुलदीप पुत्र पप्पू उम्र करीब 18 वर्ष, सौरभ पुत्र टिंकू उम्र करीब 19 वर्ष, मिथुन पुत्र मनोज उम्र करीब 18 वर्ष निवासी गण बटेश्वर बाह, मंगलवार की शाम चारों युवक एक बाइक से पिनाहट क्षेत्र के गांव कुकथरी में दावत खाने गए थे. देर शाम बाइक सवारों को आगरा-बाह मार्ग पर होलीपुरा रेलवे पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.