आगरा:जिले के बरहन थाना क्षेत्र के जलेसर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. आरसीएम स्कूल के समीप जलेसर की तरफ से आ रहे एक टेंपो को गलत साइड से आ रहे बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से टेंपू में सवार 9 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए ले जाते समय तीन की रास्ते में ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
- वृहस्पतिवार के देर शाम आगरा की तरफ से साजन ट्रेवल्स की बस आगरा से जलेसर की तरफ बरात लेने जा रही थी.
- जलेसर की तरफ से एक टेंपो सवारियां भरकर ला रहा था.
- टेंपो चालक अपनी साइड पर था और बस चालक बस को गलत साइड से काफी तेजी में ला रहा था.
- दोनों वाहनों की खांडा गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई.