उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बस ने मारी टेंपो में टक्कर, 3 की मौत 6 घायल - बस ने मारी टेंपो को टक्कर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गलत साइड से आ रही बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Nov 29, 2019, 10:56 AM IST

आगरा:जिले के बरहन थाना क्षेत्र के जलेसर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया. आरसीएम स्कूल के समीप जलेसर की तरफ से आ रहे एक टेंपो को गलत साइड से आ रहे बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से टेंपू में सवार 9 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए ले जाते समय तीन की रास्ते में ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

  • वृहस्पतिवार के देर शाम आगरा की तरफ से साजन ट्रेवल्स की बस आगरा से जलेसर की तरफ बरात लेने जा रही थी.
  • जलेसर की तरफ से एक टेंपो सवारियां भरकर ला रहा था.
  • टेंपो चालक अपनी साइड पर था और बस चालक बस को गलत साइड से काफी तेजी में ला रहा था.
  • दोनों वाहनों की खांडा गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 3 घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस टेंपो को करीब 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गई. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है और तीन की मौके पर ही मौत हो गई. खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दिए. मृतकों में दिगंबर सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी वोडाइच, राघवेंद्र पुत्र राम प्रकाश निवासी ऊंचा गांव, टेंपो चालक सफीक पुत्र अशरफ अली निवासी मलूपुर की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details