उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिनाहट क्षेत्र के चंबल नहर में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, एक बचाया गया - agra latest news

जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र स्थित चंबल नहर में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी. गोताखोरों द्वारा करीब आधा घंटे बाद तीनों को बाहर निकाला गया. इन युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

etv bharat
पिनाहट चंबल नहर

By

Published : Mar 20, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:46 AM IST

आगरा. जनपद के थाना बासोनी गांव बघरैना निवासी 6 दोस्त चंबल नहर घूमने पिनाहट गए थे. इसी दौरान एक साथी का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. उसे बचाने गए तीन अन्य साथी भी नहर में डूबने लगे. इनमें से तीन की डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

अंकित (15) पुत्र ओमबीर शांति निकेतन सीनियर स्कूल पिनाहट से 10वीं का छात्र, भोला (18) पुत्र जबर सिंह एसकेआर इण्टर कालेज उदयपुर खालसा से इंटर काॅलेज छात्र और शिवा (14) पुत्र संजय पूजा पब्लिक स्कूल गोपालपुरा से 11वीं का छात्र था.

ये तीनों अपने अन्य साथी गोलू, नीशू, दीपक के साथ रविवार दोपहर करीब बारह बजे चंबल नहर घूमने गए, जहां नहर के किनारे पर बैठकर आपस मे बातचीत करने लगे.

इसी दौरान अंकित का पैर फिसलने से वह नहर मे गिर गया. जिसे बचाने गोलू, भोला, शिवा नहर मे कूद पडे़. इस दौरान चारों लोग नहर के तेज बहाव मे डूबने लगे. दीपक व नीशू ने अंगोछा फेंककर गोलू को बचा लिया, जबकि अंकित, शिवा, भोला डूब गये.

मौके पर लोगों की भीड़ व पुलिस ने पहुंचकर नहर को बंद करवाया दिया. गोताखोरों के द्वारा करीब आधा घंटे बाद तीनों को बाहर निकाला गया.

वहीं एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पिनाहट लाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रैफर कर दिया गया. साथ गये स्वजन पूर्व प्रधान गजेंद्र भदोरिया ने बताया कि डाक्टरों द्वारा तीनो को मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ेंः पार्वती नदी में नहाने गए दो सगे भाई डूबे, जानें कैसे घटी घटना

एक ही गांव बघरैना के 3 युवाओं की एक साथ हुई मौत से गांव में शोक की लहर छाया हुई है. मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पिनाहट चंबल नहर पर नहर विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिली है. लोगों की मांग है कि पूरी चंबल नहर के किनारे बैरिकेडिंग होना बहुत जरूरी है. मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह एवं तहसीलदार सर्वेश कुमार ने घटना का जायजा लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details