आगरा:जिले मेंएत्माद्दौला थाना पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश रोहित उर्फ जल्लाद सहित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, एत्माद्दौला थाना पुलिस मंगलवार देर रात गांजे की तस्करी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि अभियुक्त रोहित उर्फ जल्लाद निवासी बसेरा कॉलोनी 15 हजार का इनामी है. यह गिरोह यमुनापार में कई लूट की घटनाओं को अंजाम भी दे चुका है.
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही प्रिंस यादव निवासी बसेरा कॉलोनी और कन्हैया शर्मा निवासी सुमित नगर को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों ने पूछताछ में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने हरि सिंह नाम के व्यक्ति से 24 हजार रुपये लूटे थे. वहीं कालिंदी विहार निवासी प्रदीप जैन से तमंचा दिखाकर चेन व 30 हजार रुपये लूटे थे, जबकि खंदौली थाना क्षेत्र में देवीका कोल्ड के सामने से एक व्यक्ति से 80 हजार की लूट की थी.
सीसीटीवी में कैद हुए थे आरोपी
पुलिस ने घटना की जांच की तो घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की करतूत कैद हो गई थी, जिससे आरोपियों की पहचान हुई. सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस लगातार जांच कर रही थी. एत्माद्दौला पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात कालिंदी विहार स्थित एसआर पेट्रोल पंप से थोड़ा पहले तीन संदिग्ध मिले. पुलिस ने तीनों को रोका तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.