उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, दो बचाए गए

आगरा के खेरागढ़ तहसील (Kheragarh Tehsil) में नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
आगरा कहार नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत दो को बचाया गया

By

Published : Sep 23, 2022, 10:49 PM IST

आगरा:जिले की खेरागढ़ तहसील (Kheragarh Tehsil) के में शुक्रवार नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए. वहां मौजूद एक युवक ने डूबते देख दो बच्चों को बाहर निकाल लिया. लेकिन तब तक एक गहरे पानी में चला गया था. बच्चों के नदी में डूबने की जानकारी पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने काफी तलाश की. लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी.


बता दें कि घटना थाना बसई जगनेर (Thana Basai Jagner) क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की है. जहां गढ़ी मोहन गांव के बच्चे राजन, सुमित , भोला, आदित्य, नारद , मोनू, निशु एक साथ पास में बह रही कहार नदी में शौच के बाद नहाने चले गए. इस दौरान सुमित, राजन और भोला किनारे पर खड़े थे. जहां अचानक पैर फिसलने के कारण तीनों नदी में गिर गए. नदी में गिरते देख पास में खेत पर खड़े 19 वर्षीय विष्णु ने नदी में छलांग लगाकर दो बच्चों को पकड़ कर बाहर निकाल लिया. लेकिन राजन पानी के तेज बहाव में बहता चला गया. घटना की जानकारी पर परिजन समेत ग्रामीण नदी उसे तलाशा. किशोर के नदी में डूबने की घटना से सनसनी फैल गई.

यह भी पढ़ें-AIMIM नेता के सवाल पर बोले साक्षी महाराज, ओवैसी भी कोई आदमी है क्या ?

सूचना पर थाना बसई जगनेर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कई घंटे बाद गांव के गीताखोरों ने राजन को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजन किशोर को चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


यह भी पढ़ें- कानपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details