उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: तीन पूर्व बसपा विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ - loksabha election 2019

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जोश में हैं. आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा के तीन पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर

By

Published : Mar 23, 2019, 4:55 PM IST

आगरा :कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश हैं. शनिवार को एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब बसपा के तीन पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि यह मेरे सभी छोटे भाई हैं. इन्होंने मुझे पहली बार आगरा से चुनाव जिताकर सांसद बनाया था और आज भी सभी मेरे साथ हैं.

आगरा: तीन पूर्व बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सिनेस्टार राज बब्बर ने कहा कि भले ही ये तीनों नेता हों, लेकिन मेरे तो छोटे भाई समान हैं. बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए फतेहपुर सीकरी के पूर्व बसपा विधायक ठाकुर सूरज भान सिंह, एत्मादपुर के बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह, खैरागढ़ से बसपा के पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख और अन्य तमाम साथी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं.

अब मैं फतेहपुर सीकरी से चुनाव मैदान में हूं और सभी के सहयोग से चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही पार्टी हाईकमान से आगरा के फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने के लिए गुजारिश की थी, लेकिन पार्टी ने मुझे मुरादाबाद का प्रत्याशी बना दिया. अब पार्टी ने मुरादाबाद में दूसरे प्रत्याशी को कमान दी है.

आगरा से बसपा छोड़ने वालों में फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक ठाकुर सूरज भान सिंह, एत्मादपुर के पूर्व बसपा विधायक डा. धर्मपाल सिंह, खैरागढ़ के पूर्व बसपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा समेत अन्य तमाम बसपा के पदाधिकारियों ने कांग्रेस ज्वॉइन की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details