उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब राज बब्बर ने मारा नहले पर दहला - यूपी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव आते ही पार्टियों में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बसपा के तीन पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बताया जा रहा है कि इस जोड़-ताेड़ के पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का बड़ा हाथ है.

ई टीवी भारत को जानकारी देते कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह.

By

Published : Mar 24, 2019, 12:40 AM IST

Updated : Mar 24, 2019, 7:26 AM IST

आगरा: बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए प्रदेश में सपा, बसपा और रालोद ने महागठबंधन बनाया है. महागठबंधन में जिले की दोनों ही लोकसभा सीट बसपा के खाते में आई हैं. इस समय महागठबंधन में शामिल बसपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पहले जहां बसपा के पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुर्वेश और फतेहाबाद से बसपा के प्रत्याशी रहे उमेश सेतिया ने बीजेपी ज्वॉइन की. वहीं अब शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पैंतरे से सभी को चौंका दिया है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.

राज बब्बर के इस फैसले से जहां महागठबंधन को करारा झटका लगा है तो वहीं फतेहपुर सीकरी का अब मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. दरअसल बसपा के तीन पूर्व दिग्गज विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, इससे साफ हो गया है कि बसपा की दिक्कतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही और भी बड़े नाम कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे.

शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राज बब्बर ने बसपा के तीन दिग्गज विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, ठाकुर सूरज भान सिंह और भगवान सिंह कुशवाहा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर हाथी की सवारी छोड़कर हाथ के साथी बने पूर्व विधायकों से बात की तो उनका दर्द छलक उठा.

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह से दूसरी पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व विधायक कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. ऐसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी, प्रियंका जी और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर जी के नेतृत्व में कारवां बढ़ता जाएगा.

Last Updated : Mar 24, 2019, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details