उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में खाद व्यापारी से लूट का खुलासा, नगदी और अवैध तमंचों के साथ 3 गिरफ्तार - एसपी पश्चिम आगरा

आगरा में खाद बीज व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपये लूटने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

etv bharat
आगरा में खाद व्यापारी से लूट का खुलासा

By

Published : Oct 6, 2022, 8:21 PM IST

आगरा: थाना सैंया क्षेत्र में हुई खाद बीज व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में पुलिस की 4 टीमों ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी समेत 3 लुटेरों को 2 लाख की नगदी और 3 अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी 3 लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

आगरा में खाद बीज व्यापारी से लूट की घटना के बारे में जानकारी देते सीओ महेश कुमार

मामला बीते 26 सितंबर सोमवार देर शाम के थाना सैंया के लादूखेडा चौकी क्षेत्र में कस्बा लादुखेड़ा का है. लच्छुपुरा, लादुखेड़ा निवासी कालीचरण त्यागी की कस्बे में अपनी त्यागी खाद बीज भंडार के नाम से दुकान को बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. पीछे से दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उनकी बाइक में जोर से टक्कर मारकर गिरा दिया. इसके बाद उनके साथ मारपीट कर साढ़े तीन लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

गुरुवार को खेरागढ़ सीओ महेश कुमार ने बताया है कि सैंया निवासी हाकिम सिंह दिव्यांग है. उसी ने घटना होने से पहले इसके बारे में रेकी कर बताया था. जिसके बाद दो बाइक से खुद पांच लुटेरों को लेकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. हाकिम सिंह पहले भी एक चोरी के घटना में शामिल हुआ था. बाकी के लुटेरों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

सीओ महेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने घटना में शामिल तीन लुटेरों 25 वर्षीय हाकिम सिंह पुत्र नेकराम निवासी साला पीलूखेड़ा, थाना सैंया, 23 वर्षीय चरत सिंह उर्फ तीरथराम पुत्र महेंद्र गुर्जर निवासी औछा का पुरा, थाना मनिया, धौलपुर और 26 वर्षीय सोनू पुत्र शंकर निवासी कुंआ खेड़ा, माहरू का पुरा, थाना बाड़ी सदर, धौलपुर राजस्थान को नगला मोहरे, रजवाहा की पुलिया थाना सैंया के पास से दबोच लिया. पुलिस ने इनके पास से लूट के रुपयों में से दो लाख की नगदी, तीन अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.



यह भी पढ़ें- किशोरी से हुए रेप के मामले में SP ने गठित की SIT, न्याय न मिलने पर घर से लापता हुई थी पीड़िता


यह भी पढ़ें-घर में चल रहा था कसीनो, गुलछर्रे उड़ाते पकड़े गए 11 रईसजादे

ABOUT THE AUTHOR

...view details