आगरा: जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र के महापुर गांव के पास साइकिल ट्रैक पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब खेप लेकर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - आगरा लेटेस्ट न्यूज
यूपी के आगरा में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 50 शीशी अवैध देसी शराब बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें महापुर गांव के पास साइकिल ट्रैक पर शनिवार शाम थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक बाइक पर सवार तीन युवक अवैध शराब लेकर जा रहे हैं. इसके बाद बाइक सवार संदिग्धों को आता देखकर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें रोक कर पूछताछ शुरू कर दी. तलाशी के दौरान उन युवकों के पास से एक बोरी के अंदर अवैध देसी शराब के 50 पौव्वे बरामद हुए.
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम रोहन पुत्र मूंगाराम, प्रदीप पुत्र मोहन सिंह निवासी गण कुंमपुरा थाना निबोहरा और दिनेश पुत्र जयश्रीराम निवासी सबोरा बसई अरेला बताया. पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.