आगरा:जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में बीते शनिवार को देर शाम बिजली के तार में कटिया लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. वर्तमान प्रधान और राशन डीलर के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया था.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी. इनमें से पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है.
दरअसल, शनिवार शाम लगभग सात बजे इरादत नगर के फूलपुर में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर पर कटिया डालने को लेकर वर्तमान प्रधान रनवीर और राशन डीलर महावीर के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग भी हुई. इस विवाद में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए थे. इस मामले में दोनों पक्षों ने कुल 27 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.
खूनी संघर्ष में 27 पर हुआ मुकदमा दर्ज
वर्तमान प्रधान पक्ष की तहरीर पर अठारह के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
वर्तमान प्रधान रनवीर पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में राशन डीलर महावीर के पक्ष के सत्यवीर, हमवीर, लाखन, विनोद समेत अठारह के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगातार दबिश दे रही है. वहीं महावीर पक्ष की तहरीर पर वर्तमान प्रधान रनवीर पक्ष के बलवीर, मुलायम, कल्याण, प्रधान रनवीर समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसे लेकर थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं. जिनमें तीन लोगों को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नहर की पटरी बीकापुर की पुलिया के पास से योगेश, सोमवीर, विनोद पुत्रगण नरेश निवासी फूलपुर थाना इरादत नगर को एक लाइसेंसी रायफल, दो देशी तमंचे 315 बोर, सात जिंदा कारतूस और छः खोखा कारतूस के साथ पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें-विधायक धीरज ओझा ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, वीडियो बनाने पर समर्थकों ने की पत्रकारों से मारपीट