आगरा:जिले में एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनका मास्टरमाइंड साथी अभी फरार है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बीती 7 अगस्त को थाना सदर क्षेत्र में एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. पकड़े गए बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है.
आगरा: ATM तोड़ने की कोशिश करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - आगरा एटीएम लूट
आगरा जिले के थाना सदर के अंतर्गत बीते दिनों एटीएम तोड़कर पैसा निकालने की कोशिश करने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बीती 7 अगस्त को थाना सदर के देवरी रोड पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया गया था. मामले की जांच के लिए एसएसपी ने थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों को ढूंढने के आदेश दिए थे. इसके बाद थाना पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों जीते उर्फ बीड़ी, लोकेश, दीपक सभी निवासी देवरी रोड को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो लोगों ने अपने मित्र ग्वालियर निवासी निक्की पुत्र दिनेश के कहने पर पैसों की लालच में हथौड़ा और सब्बल की मदद से एटीएम तोड़ कर कैश निकालने का प्रयास किया था पर जानकारी के अभाव में वो वारदात को सफलता पूर्वक अंजाम नहीं दे पाए थे. एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक एटीम तोड़ने का प्रयास करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त सब्बल व हथौड़ा बरामद कर लिया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.