आगरा: लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन को चूहों से खतरा है. जनपद के मंडी समिति में अनाज के गोदामों में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में भारी तादाद में चूहे भी मौजूद हैं. चूहों के आतंक से ईवीएम की सुरक्षा करने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल कर स्ट्रांग रूमों को सुरक्षित कर रहा है.
ईवीएम की सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क
- पूरे भारत मे चुनाव मतगणना और ईवीएम मशीन को रखने के लिए गल्ला मंडियों का इस्तेमाल किया जाता है.
- गल्ला मंडियों में अनाज का भंडारण होने के कारण यहां चूहों और दीमक का आतंक कोई नई बात नही है.
- आगरा के नवीन गल्ला मंडी स्थल में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में भी चूहों का जबरदस्त आतंक है. इसको देखते हुए ईवीएम की सुरक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एनजी रवि कुमार के निर्देशों पर चुनाव प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं.
- गल्ला मंडी के व्यापारियों ने चुनाव के लिए मंडी समिति का इस्तेमाल किये जाने की बजाए चुनाव के लिए अलग व्यवस्था किए जाने की मांग की है.