उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की लापरवाही से... कहीं अभिशाप न बन जाए आस्था - बटेश्वर तीर्थ धाम में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

आगरा जिले में स्थित बटेश्वर तीर्थ स्थल(Bateshwar Teerth Dham ) पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया.

बटेश्वर तीर्थ धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बटेश्वर तीर्थ धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Aug 10, 2021, 4:33 AM IST

आगरा :ताजनगरी की सीमा में स्थित बटेश्वर तीर्थ स्थल पर सावन माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. जिसके कारण तीर्थ स्थल के आस-पास के इलाकों से लेकर मुख्य मार्गो तक जाम लग गया. श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कई घंटो तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. यातायात व्यवस्था को पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ कंट्रोल न होने पर पुलिस को हल्के का प्रयोग भी करना पड़ा. बता दें, आगरा जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र में बटेश्वर तीर्थ धाम स्थित है.

मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मान्यताएं पूरी होतीं हैं. यमुना नदी के किनारे स्थित होने के कारण बटेश्वर धाम की सुन्दरता और बढ़ जाती है, यह तीर्थ उत्तर भारत का प्रमुख तीर्थ स्थल है. महाभारत कालीन जमाने के इस तीर्थ धाम का बड़ा ही महत्व है. सावन माह में सोमवार के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शनों करने आते हैं. इसी क्रम में सावन के तीसरे सोमवार को बटेश्वर धाम में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ, आदि स्थानों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया. साथ ही भीड़ अधिक होने के कारण बाह बटेश्वर मुख्य मार्ग से लेकर करीब 6 किलोमीटर दूर बटेश्वर धाम तक कई घंटों तक जाम लगा रहा.

बटेश्वर तीर्थ धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने एवं सुरक्षा की दृष्टि से बटेश्वर धाम के चारो तरफ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सोमवार को अधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन की यह व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आई. बताते चलें कि यूपी में अभी कोरोना संक्रमण (Corona virus) खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. कोविड-19 (covid-19) के आंकड़ों में गिरावट और उछाल का दौर जारी है.

दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) का खतरा मंडरा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगस्त से अक्टूबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) दस्तक दे सकती है. इसी बीच यूपी में पिछले 36 घंटे में 23 लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आए थे. हालांकि, 60 जिलों में केस शून्य और 15 जिलों में इकाई की संख्या में मरीज पाए गए.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को दो लाख 15 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 23 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 43 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 75 लाख से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य है. अब ऐसे माहौल में लोगों की श्रद्धा कहीं अभिशाप न बन जाए.

इसे पढ़ें- UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 23 नए संक्रमित, 60 जनपदों में केस शून्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details