आगरा :ताजनगरी की सीमा में स्थित बटेश्वर तीर्थ स्थल पर सावन माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. जिसके कारण तीर्थ स्थल के आस-पास के इलाकों से लेकर मुख्य मार्गो तक जाम लग गया. श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कई घंटो तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. यातायात व्यवस्था को पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ कंट्रोल न होने पर पुलिस को हल्के का प्रयोग भी करना पड़ा. बता दें, आगरा जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र में बटेश्वर तीर्थ धाम स्थित है.
मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मान्यताएं पूरी होतीं हैं. यमुना नदी के किनारे स्थित होने के कारण बटेश्वर धाम की सुन्दरता और बढ़ जाती है, यह तीर्थ उत्तर भारत का प्रमुख तीर्थ स्थल है. महाभारत कालीन जमाने के इस तीर्थ धाम का बड़ा ही महत्व है. सावन माह में सोमवार के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शनों करने आते हैं. इसी क्रम में सावन के तीसरे सोमवार को बटेश्वर धाम में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ, आदि स्थानों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया. साथ ही भीड़ अधिक होने के कारण बाह बटेश्वर मुख्य मार्ग से लेकर करीब 6 किलोमीटर दूर बटेश्वर धाम तक कई घंटों तक जाम लगा रहा.
हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने एवं सुरक्षा की दृष्टि से बटेश्वर धाम के चारो तरफ पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सोमवार को अधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन की यह व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आई. बताते चलें कि यूपी में अभी कोरोना संक्रमण (Corona virus) खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. कोविड-19 (covid-19) के आंकड़ों में गिरावट और उछाल का दौर जारी है.