उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अब हाईवे पर नहीं चल सकेंगे पैदल, हर आने वाले की होगी जांच - हाईवे से आने वाले लोगों की होगी जांच

यूपी के आगरा में अब हाईवे से आने वाले लोगों की जांच हो रही है. साथ ही सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. प्रशासन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिये सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.

आगरा समाचार.
अब हाईवे पर पैदल चलने वाले की होगी जांच.

By

Published : Mar 31, 2020, 9:48 AM IST

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अब आगरा पुलिस लॉकडाउन में कोई शिथिलता बरतने को तैयार नहीं है. बाहर की सीमाओं से आये लोगों के लिए पुलिस ने शेल्टर होम की व्यवस्था कर दी है. आस-पास के प्रदेशों में जाने वालों को अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था कर भिजवाया जा रहा है.

लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सेना के वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार खुद चेकिंग कर लोगों के चालान काट रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लगातार मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार अब हाईवे और उनसे सटे गांवों के रास्ते भी जो लोग जा रहे हैं, उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा. सबकी जांच के साथ उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.

एसएसपी बबलू कुमार ने दिखाई सख्ती

लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से पैदल वापस आ रहे लोगों के चलते प्रदेश में व्यवस्थाएं खराब होने लगी थी. भूखे प्यासे लोगों को भोजन कराने के बहाने शहरवासी भी सड़कों पर घूमने लगे थे. कल यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीमाएं सील करने और बाहर से आये लोगों की जांच के साथ लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने के आदेश दिया था. इसके बाद आज एसएसपी बबलू कुमार ने सख्ती शुरू कर दी है. हर चौराहे पर सख्त चेकिंग की जा रही है. आगरा के बॉर्डर पर जाने वालों को सेना के ट्रकों में बिठाकर भेजा जा रहा है.

पांच हजार से ज्यादा किए गए चालान

एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार अब हाईवे और उसके आस-पास खेतों के रास्ते जाने वालों के लिए स्कूल और मैरिज होम आदि में शेल्टर होम बनाकर व्यवस्था की जा रही है. सबकी जांच की जाएगी.इस दौरान उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी प्रशासन करेगा. उन्होंने कहा कि हमने जोमैटो, बिजली, नगर निगम आदि जरूरी जगहों के कर्मचारियों को पास जारी कर दिए हैं. इसके अलावा जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक पांच हजार से ज्यादा चालान किये गए हैं. इसके साथ ही बीस से अधिक लोगों के खिलाफ 188 के तहत कार्यवाही की गई है. आज आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में लॉकडाउन के नियम न पालन करने पर सब्जी मंडी में सात लोगों और शाहगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति को बिरयानी बेचने पर कार्रवाई की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details