आगरा: जिले के कस्बा खेरागढ़ में चोरों ने बीती रात्रि कई दुकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दुकानों का ताला तोड़कर रखी नगदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी कर चोरों का पता लगाने में जुट गई है.
सर्द रात में चोरों का आतंक, कई दुकानों को निशाना बनाया - आगरा में अपराध
यूपी के आगरा में ठंड का फायदा उठाते हुए चोर लगातार रात में दुकानों को निशाना बना रहे हैं. कस्बा खेरागढ़ में चोरों ने कई दुकानों का ताला तोड़कर लाखों के सामान और नकदी चुरा ले गए.
पहली घटना थाना खेरागढ़ के कागारौल रोड पर स्थित दीक्षा मोबाइल की है. बुरहरा निवासी रितेश रोजाना की भांति मंगलवार को अपनी दुकान का शटर बंद करके घर चले गए थे. बुधवार सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा देख पैरों तले जमीन खिसक गई. दुकानदार नें शटर उठाकर देखा तो समान अस्त व्यस्त पड़ा था. दुकान में रखे महंगे एंड्राइड दस मोबाइल और दराज में रखी बीस हजार रुपये की नगदी गायब थी. इसकी सूचना तुरंत रितेश ने पुलिस को दी. दुकानदार ने चोरी हुए मोबाइलों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई है. चोर मोबाइल की दुकान के पास एक लोहे की छड़ को छोड़ गए.
इसे भी पढ़ें-मोबाइल शॉप्स को निशाना बनाने वाला बदमाश धरा गया, 26 मोबाइल बरामद
वहीं, दूसरी घटना कागारौल रोड स्थित मंडी समिति गेट के पास की है. लादूखेड़ा निवासी सोनू यहां पर किराने का दुकान चलाता है. सोनू बुधवार को दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा जमीन पर पड़ा था. अंदर जाकर देखा तो दराज में बिक्री के पांच हजार रुपये गायब थे. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है. चोरी की घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है. दुकानदारों ने कस्बे में रात्रि के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. गौरतलब है कि इससे पहले भी दुकानों का ताला तोड़कर चोरी हो चुकी है. विगत माह एक चोरी का खुलासा पुलिस कर चुकी है. जिसमे दो चोर और एक खरीदार जेल भी जा चुके हैं.