आगरा: जिले में चोरों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हरीपर्वत थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने दो दुकानों पर सेंध मारी की और पुलिस को पता तक नहीं चला. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
हरीपर्वत थाने के पास चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
- हरीपर्वत थाने से 100 मीटर की दूरी पर शहीद स्मारक के बगल में पूजा ट्रेडर्स और श्री देवी स्टेशनरी हाउस है.
- रविवार को मार्केट बंद होने के चलते सन्नाटा था. कुछ ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली थी.
- बीती रात दो अज्ञात चोरों ने पहले पूजा ट्रेडर्स का ताला तोड़कर दुकान में रखे दो लाख रुपयों पर हाथ साफ किया.
- इसके बाद चोरों ने श्री देवी स्टेशनरी हाउस के अंदर रखे डेढ़ लाख रुपयों और किताबों के बंडल पर हाथ साफ किया.
- वारदात को अंजाम देते समय एक चोर दुकान के अंदर जाता था, जबकि एक बाहर पहरेदारी करता था.
- चोर दोनों दुकानों पर वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए और पुलिस को पता तक नहीं चला.
- दोनों दुकानों पर चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस नहीं करती रात में गश्त