उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाली घर में चोरों ने की वारदात, सीसीटीवी में हुई कैद - आगरा पुलिस

आगरा के बिंदु कटरा क्षेत्र से चोरों ने एक घर को निशान बना लिया. चोरों ने घर को खाली देखकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

By

Published : Jan 3, 2021, 10:15 PM IST

आगरा: बिंदु कटरा क्षेत्र के न्यू सुरक्षा विहार में कई दिनों से बंद मकान पर चोरों ने अपना धाबा बोल दिया. मकान मालिक कई दिनों से अपने रिश्तेदारों के पास गए हुए थे. चोरों ने इसी बात का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया.

खाली घर में हुई चोरी

नकदी और जेवर ले गए
मकान मालिक पूनम यादव ने बताया कि घर में चोरी हुई है. उस वक्त वह अपने भाई को देखने फिरोजाबाद गई हुई थीं. पड़ोसी ने बताया कि घर के ताले कटे पड़े हुए हैं. उसके 2 घंटे बाद वह घर आईं तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा था. लॉकर को खोल कर देखा तो वहां 20 हजार रुपये और सोने आभूषण नहीं थे. इसके बाद पुलिस को फोन किया. मौके पर आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया है. थाना सदर इन्चार्ज जितेन कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि रात को चार चोर घर के अंदर आए. इसके बाद घर में रखे कीमती सामानों को लेकर भाग गए, चोर बैग लेकर घर से बाहर जाते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं.

पहले भी हुई थी चोरी
न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी में रात को चोरी का पता लोगों को चला तो हड़कंप मचा गया. हाल ही में हुए बैंक चोरी के बाद चंद कदमों पर न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी में भी चोरी हो गई. इससे साफ लगता है कि पुलिस गश्त नहीं कर रही. इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details